डॉ. दिनेश पाटीदार का दु:खद निधन

रतलाम, 28 दिसंबर।  जिला मुख्यालय से लगभग करीब 40 किलोमीटर दूर जावरा अनु विभाग स्थित कृषि फार्म के समीप हाथ की उंगलियों  के उपचार हेतु  दोपहिया वाहन में प्रैक्टिस कर रहे डॉ दिनेश पाटीदार मोटसाइकिल वाहन समेट कुंए में गिर गये जिनसे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस इस मामले में सूक्ष्मता से जांच कर रही है।

क्षेत्रवासियों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 6 माह पूर्व किसी व्यक्ति ने डॉ दिनेश पाटीदार को एक हाथ पर चाकू मार दिया था जिससे उनका एक हाथ काम नहीं कर रहा था हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उन्हें हाथ की उंगलियां चलाने की सलाह दी थी।
हाथ की उंगलियों के उपचार हेतु वह रोजाना उनके निजी कुंए के समीप बाइक से प्रैक्टिस करते थे इसी क्रम में वह गुरूवार की दोपहर को 12 बजे हाथ की उंगलियों  के उपचार हेतु प्रैक्टिस कर रहे थे इस दौरान दो पहिया वाहन अनियंत्रित होने के कारण वह वाहन समेट 50 फिट पानी भरे कुंए में जा गिरे। इस दौरान खेत पर काम रहे मजदूरों ने देखा और स्थानीय लोगों सहित पुलिस को सूचना दी।
जिस पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से डॉ. दिनेश पाटीटार के शव को कुंए से बाहर निकाला तथा अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव परिजनों को सौंपा। इस घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में गम का माहौल है और जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया।
डॉ. पाटीटार की अंतिम यात्रा शाम 4 बजे उनके निवास से निकाली गई जहां क्षेत्रवासियों ने शामिल होकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किए ।
ज्ञात हो कि मिलनसार, बहुमुखी प्रतिभा के धनी 42 वर्षीय डॉक्टर पाटीदार प्राइवेट प्रैक्टिशनर थे इन्होंने अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ दी है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख का सहन करने की शक्ति दें।

follow hindusthan samvad on :