ROAD ACCIDENT: बस-ट्रक की आमने सामने से भिंड़त, एक बच्चे की मौत
सिवनी, 02 मार्च। जिले के धूमा थाना अंतर्गत आने वाले गोटेगांव बाइपास में बुधवार की शाम को एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रक और बस की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार एक बच्चे की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल लखनादौन पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
बताया गया कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा धूमा पुलिस को दी गई। इस हादसे में नीलमणि (01) पुत्र बृजेश यादव निवासी मठ देवरी की मौत हो गई। बच्चे की मां सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
धूमा पुलिस ने बताया कि घायलों का उपचार लखनादौन अस्पताल में हो रहा है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है। गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान संवाद