राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

सिवनी, 18 दिसंबर।राजस्व अधिकारियों की ऑनलाइन वीसी के माध्यम से बैठक लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने विभिन्न राजस्व बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा कर 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतो पर दो दिवस में नियमानुसार कार्यवाही कर शिकायत को संतुष्टि से बंद करवाने के निर्देश दिये।सीएम एवं पीएम किसान सम्मान निधि योजना से छूटें हुए पात्र किसान परिवारों की अनुभागवार समीक्षा कर कलेक्टर डॉ फटिंग ने सभी पात्र किसान परिवार को लाभान्वित करने के लिए पटवारी के माध्यम से पात्र किसानों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हुए योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मृत एवं पलायन हो चुके किसानों को पोर्टल से हटाते हुए रिकार्ड के शुद्धिकरण करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर डॉ फटिंग ने राजस्व रिकार्ड शुद्धिकरण पखवाड़े के दौरान अनुभागवार की गई एवं लंबित कार्यवाही की भी विस्तार में समीक्षा कर अधिकारियों को रिकार्ड सुधार की लंबित कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर डॉ फटिंग ने फौती नामान्तरण, अविवादित नामान्तरण, बंटवारा प्रकरणों सहित राजस्व न्यायालय में लंबित अन्य प्रकरणों की भी समीक्षा कर अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निराकृत किये जाने के निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :