वनशहीद के परिवारों का सम्मानः वनरक्षक गणेश सनोडिया को मिलेगा शीघ्र ही वनशहीद का दर्जा, एमपी टाइगर फाउन्डेशन सोसायटी आज करेगी वन शहीद के परिजनों का सम्मान

सिवनी, 10 सितम्बर। जिला मुख्यालय स्थित वन वृत कार्यालय के सहभागिता भवन में रविवार की सुबह 11 बजे वन शहीद के परिवारों का सम्मान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में बीते 01 फरवरी 22 की दरम्यिानी रात्रि शासकीय कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले दक्षिण सामान्य वनमंडल में पदस्थ वनरक्षक स्व. गणेश सनोडिया को वनशहीद मानकर उनके परिवार को मध्यप्रदेश टाइगर फाउन्डेशन सोसायटी भोपाल द्वारा सम्मानित करते हुये 1,00000 (एक लाख रूपये) की सम्मान राशि दी जायेगी। इस आशय की बात मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ जिला शाखा सिवनी के अध्यक्ष नरेन्द्र ने कही है।


नरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ जिला शाखा सिवनी की मांग पर दिनांक 31 जनवरी 22 एवं 01फरवरी 22 की दरम्यानी रात्रि में दक्षिण सिवनी वनमण्डल के अंतर्गत शासकीय कर्तव्य निर्वहन करते हुये अपने प्राणों का बलिदान देनेवाले स्व. श्री गणेश सनोडिया वनरक्षक को वनशहीद का दर्जा दिलवाने हेतु विभाग से निवेदन किया गया था। मुख्य वन संरक्षक सिवनी द्वारा इस संबंध में कार्यवाही करते हुये प्रतिवेदन अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कक्ष-संरक्षण) को लेख किया गया है। आशा है कि स्व. श्री गणेश सनोडिया वनरक्षक को वनशहीद का दर्जा शीघ्र ही विभाग/ शासन व्दारा प्रदान किया जावेगा ।
बताया गया कि रविवार 11 सितम्बर 22 को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश टाइगर फाउन्डेशन सोसायटी भोपाल कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) म०प्र० भोपाल व्दारा वनशहीद के परिवारों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें दक्षिण सिवनी वनमण्डल से स्व. श्री गणेश सनोडिया को वनशहीद मानकर उनके परिवार को सम्मानित करते हुये 1,00000 (एक लाख रूपये) की सम्मान राशि दी जा रही है। इस तारतम्य में जिला सिवनी में सहभागिता भवन वृत्त कार्यालय सिवनी में रविवार 11सितम्बर 22 को प्रातः 11.00 बजे से वनशहीदों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें जिले के सभी वनाधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी।
मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ जिला शाखा सिवनी ने वन विभाग से मांग की है कि शासकीय कर्तव्य निर्वहन करते हुये अपने प्राणों का बलिदान देनेवाले स्व. श्री गणेश सनोडिया वनरक्षक के सम्मान में स्मारक निर्माण कराया जायेें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed