त्रिस्तरीय पंचायतराज निर्वाचन के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न
सिवनी, 25 मई। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार की दोपहर को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु उपजिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र हेतु निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देश अनुसार आरक्षण की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सम्पन्न की गई।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्वप्रथम जिले की 8 जनपद पंचायतों के कुल 158 निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण कार्यवाही सम्पन्न की गई। इसके बाद जिले की 8 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न की गई जिसमें सिवनी अनु, जनजाति महिला, बरघाट अनारक्षित महिला, केवलारी अनारक्षित मुक्त घंसौर अनु जनजाति महिला, लखनादौन अनु. जनजाति महिला ,कुरई ,छपारा एवं धनौरा अनु जनजाति मुक्त आरक्षित की गई।
आगे बताया गया इसी क्रम में जिले की 19 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों हेतु आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न की गई जिसमें निर्वाचन क्षेत्र कमांक 01 अनु जाति, 02 अनारक्षित 03 अनुसूचित जन जाति 04 अनारक्षित महिला 05.06.07.08 अनारक्षित 09 अनारक्षित महिला 10 अनुसूचित जनजाति महिला 11, 12 अनारक्षित महिला 13,14 अनुसूचित जनजाति महिला 15 अनुसूचित जाति महिला, 16 अनुसूचित जनजाति, 17 अनारक्षित महिला 18,19 अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित किये गये ।
हिन्दुस्थान संवाद