Republic Day: हर्षाेल्लास से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस


मुख्य समारोह में कलेक्टर डॉ फटिंग ने किया ध्वजारोहण

सिवनी, 26 जनवरी। जिले में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम फुटबॉल स्टेडियम में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके उपरांत उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम सन्देश का वाचन किया। संदेश वाचन उपरांत कलेक्टर डॉ फटिंग ने हर्ष के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गए तथा जिलेवासियों का अभिवादन स्वीकार किया गया।

कार्यक्रम में परेड कमाण्डर सुनील नागवंशी के नेतृत्व में विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, होम गार्ड बल, वन विभाग एवं एनसीसी, स्काउट गाईड, शौर्य दल, रेड क्रॉस, तथा ग्राम कोटवार के प्लाटून दल ने पुलिस बैंड की मनमोहक धुन में मार्चपास्ट का प्रस्तुतिकरण किया। मार्चपास्ट की शस्त्र श्रेणी में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल सिवनी, द्वितीय स्थान होम गार्ड को तथा अशस्त्र श्रेणी में प्रथम एनसीसी सीनियर डिविजन तथा द्वितीय वन विभाग के दल को एवं स्काउट गाईड में प्रथम एमएलबी स्कूल सिवनी, द्वितीय मठ मंदिर कन्या शाला सिवनी तथा महात्मा गांधी स्कूल, इसी तरह अन्य श्रेणी में प्रथम स्थान पर नगर रक्षा समिति, द्वितीय शौर्य दल तथा तृतीय स्थान में रेड क्रॉस का दल रहा। सभी को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर केंद्रित सुंदर सचित्र झांकियों को प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्राकृतिक खेती के महत्व को बताती कृषि विभाग की झांकी को प्रथम स्थान दिया गया तथा द्वितीय स्थान पर परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा पर केन्द्रित झांकी रही तथा तृतीय स्थान पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को प्रस्तुत करती नगर पालिका सिवनी की झांकी रही। कार्यक्रम में शासकीय-अशासकीय स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीतों पर प्रस्तुत सामुहिक नृत्य कार्यक्रमों ने सम्पूर्ण वातावरण को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पुरूस्कार श्रेणी में प्रथम स्थान कन्या शिक्षा परिसर कुरई, द्वितीय स्थान पर उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी तथा तृतीय स्थान पर इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल रहे।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शासकीय सेवा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 170 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय, विधायक राकेश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डहेरिया, जनपद अध्यक्ष किरण मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान, पूर्व सांसद नीता पटेरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी सहित जिले के अन्य गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों, नगरवासियो तथा स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

मध्यान्ह भोजन में सहभागी बने जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारीगणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग सहित सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय, आलोक दुबे, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव तथा जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों ने शासकीय माध्यमिक शाला बण्डोल पहुंचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ फटिंग एवं जन प्रतिनिधियों ने बच्चों से चर्चा कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।लोकतंत्र सैनानियों को उनके घरों में जाकर किया गया सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के लोकतंत्र सैनानियों को उनके घरों में जाकर शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सिवनी नगरीय क्षेत्र में पुस्तकालय परिसर में लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान समारोह आयोजित कर सभी को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :