पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया

ratlam

गरीब एवं निर्धन व्यक्तियों को किये फल व बिस्कीट का वितरण
श्री कालिका माता परिसर में किया स्वच्छता का कार्य

(जगदीश राठौर)

रतलाम 25 दिसम्बर । 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री निमिष व्यास, भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री मनोहर पोरवाल, श्री बलवंत भाटी, श्री निर्मल कटारिया, श्रीमती सोना शर्मा, श्रीमती अनिता कटारिया, मंडल अध्यक्ष, महापौर परिषद सदस्य व पार्षदगण आदि ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया।
माल्यार्पण के पश्चात् महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल व उपस्थितों ने गरीब एवं निर्धन व्यक्तियों को फल व बिस्कीट वितरण करने के साथ ही श्री कालिका माता परिसर में स्वच्छता कार्य में श्रमदान किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सर्वश्री मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्णकुमार सोनी, विनोद यादव, दिनेश शर्मा, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, पार्षद सर्वश्री रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश माहेश्वरी, गौरव त्रिपाठी, के अलावा सर्वश्री शुभेन्द्रसिंह गुर्जर, दशरथ पाटीदार, जितेन्द्र सिलावट, निलेश बाफना, हेमन्त राहौरी, राकेश नागर, करण वशिष्ठ, सपना दुबे, रवि जौहरी, राकेश परमार आदि उपस्थित थे।

You may have missed