बाघ के हमले से घायल हुए व्यक्ति का कराया गया त्वरित स्वास्थ्य उपचार, उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता 

22dl_m_504_22092022_1_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600

सिवनी, 22 सितंबर। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड बफर के वनग्राम गंडाटोला में गुरुवार सुबह बाघ के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है।

पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक बीपी तिवारी ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र रुखड़ बफर अंतर्गत आने वाले वनग्राम गंडाटोला के वनक्षेत्र कक्ष क्रमांक आर एफ 417 के समीप खेत के पास मवेशी चराने के दौरान गंडाटोला निवासी बिरजू (45) पुत्र अटल सिंह परते पर वन्यप्राणी बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। सूचना मिलने पर पेंच प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वन परिक्षेत्र रूखड बफर का क्षेत्रीय अमला मौके पर पहुंचा और घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई ले जाकर आवश्यक उपचार कराया गया एवं आवश्यक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने बताया कि बाघ के हमले से घायल व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक है। घटनास्थल के आसपास दल बनाकर विभाग द्वारा गश्ती का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को अमले द्वारा आवश्यक सावधानी रखने वनक्षेत्र के पास अकेले न जाने छोटे बच्चों को न ले जाने की हिदायत दी गई है साथ ही लगातार मुनादी का कार्य कराया जा रहा है।

हिंदुस्थान संवाद