स्वामी स्वरूपानंद के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिए राम नाम जाप का अनुष्ठान गुरूवार को
सिवनी, 22 दिसंबर। नगर के प्रतिष्ठित बालरूप हनुमान मंदिर में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना हेतु गुरुवार 23 दिसंबर को रात्रि 8.30 बजे से राम नाम जाप का अनुष्ठान कर महाराज श्री के शीध्र स्वस्थ होने हेतु प्रार्थना की जायेगी।

मंदिर समिति द्वारा बुधवार की शाम को जानकारी दी गई कि जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज इन दिनों बेंगलुरु में चिकित्सकों की देखरेख में चिकित्सीय लाभ ले रहे हैं उनके दीर्घायु जीवन तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना से मंदिर समिति ने राम नाम जाप का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु सभी श्रद्धालुओं भक्तों एवं गुरु परिवार के सदस्यों से आग्रह है कि वह इस आयोजन में शामिल होकर महाराज श्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :