राजपूत क्षत्रिय महिला मंडल ने मनाया विश्व महिला दिवस, हुए विभिन्न कार्यक्रम

सिवनी, 08 मार्च। जिले की मध्यप्रदेश राजपूत क्षत्रिय समाज की महिला मंडल ने नगरीय क्षेत्र भैरोगंज स्थित सामाजिक मंगल भवन में विश्व महिला दिवस मनाया इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।


मध्यप्रदेश राजपूत क्षत्रिय समाज की महिला मंडल व कार्यक्रम के आयोजक अनु भारद्वाज एवं शोभा सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार 08 मार्च को नगर के भैरोगंज स्थित सामाजिक मंगल भवन में विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती विश्रांति सिंह प्रांतीय अध्यक्ष, शीला भारद्वाज जिला अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रही। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती विश्रांति सिंह एवं शीला भारद्वाज ने सामाजिक महिलाओं को संबोधित किया इनके अलावा श्रीमती सुषमा ठाकुर श्रीमती भावना राजपूत श्रीमती अर्चना सिसोदिया श्रीमती साधना सिंह श्रीमती प्रतीक्षा राजपूत ने भी अपने विचार रखे।
बताया गया कि सिवनी पुलिस विभाग में पदस्थ सुधा राजपूत(एएसआई) को एवं संयुक्त परिवार के लिए भारद्वाज परिवार (लॉज वालों) को उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में डांस,अंताक्षरी,प्रश्नोत्तरी कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया अंत में भोजन उपरांत आभार प्रदर्शन अनु भारद्वाज ने किया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :