जनसामान्य समस्या निराकरण शिविरः विकास और सुभाष ने पाई अपनी बही, सुरेश को मिला सी फार्म

सिवनी, 09 अप्रैल। जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सनाई डोंगरी में शनिवार को जनसामान्य समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया। शिविर में आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वारित निराकरण किया गया है।


लखनादौन एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत सनाईडोगरी में जनसामान्य समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में आवेदकों की समस्याएं सुनी गई एवं यथासंभव त्वरित निराकरण भी किया गया । इस दौरान विकास कुमार एवं सुभाष पुत्र इत्तूलाल द्वारा बही प्रदाय करने हेतु आवेदन किया गया जिसका मौके पर त्वरित निराकरण कर बही प्रदाय की गई। इसी क्रम में एक अन्य आवेदक सुरेश पुत्र संतलाल द्वारा सी फार्म के लिए आवेदन किया गया था वह भी मौके पर त्वरित प्रदाय किया गया।

May be an image of 6 people, people sitting, people standing and indoor
May be an image of 3 people and indoor


आगे बताया गया कि शिविर में प्राप्त अन्य आवेदनों का जांच उपरांत निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार धूमा श्रीमति पूजा राय ,राजस्व निरीक्षक धूमा हीरा लाल धुर्वे , हल्का पटवारी अभिषेक चौबे , सचिव नारायण प्रसाद , पीएचई सब इंजीनियर मनीषा उईके, रोजगार सहायक ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ विभाग कृषि विभाग आदि अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :