75 आवेदकों पर हुई जनसुनवाई
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/03/Jan-Sunvai-3.jpg)
सिवनी 2 मार्च ।प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के परिपालन में 2 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल सहित अन्य जिला अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, जनसुनवाई में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कुल 75 आवेदकों द्वारा अपनी समस्या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने विषयक, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, वृद्धावस्था एवं विकलांगता पेंशन, अतिक्रमण हटाने विषयक सहित अन्य विषयों पर आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर निराकृत करने के निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :