भैरोगंज एवं मठ कन्या स्कूल में हुआ सिवनी सायकल-ऑन का प्रमोशन

0

प्रतिभागियों को दिये गये पुरूस्कार

सिवनी, 04 मार्च।ग्रीन सिवनी-क्लीन सिवनी के अन्तर्गत नगर सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता अभियान के साथ-साथ स्वस्थ जीवन की परिकल्पना को लेकर हर वर्ष होने वाली ऐतिहासक सायकल रैली कोरोना संक्रमण महामारी के कारण इस वर्ष 6 मार्च 2021 को सिवनी पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होगी। संजय शर्मा अध्यक्ष प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति के नेतृत्व में ये पहल की गई।


भेरौगंज में आगामी 6 मार्च को होने वाली सिवनी सायकल-ऑन की रैली आगवानी और सभी सम्मानीय प्रतिभागी का डोल-बाजों और पुष्पों से हर वर्ष की तरह उनका सोमवारी चौक में वंदन, अभिनंदन और स्वागत किया जायेगा। सकारत्मक सोच से रचनात्मक पहल के इस आयोजन पर अधिक से अधिक सम्मानीय स्वजनों एवं बच्चों को शामिल होने की अपील की गई है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेश डेहेरिया, मंदरा भैया, सामजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीं कश्यप, लूनेस यादव, जितेंद्र अहरवार और अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।


मठ कन्या में दिये गये पुरूस्कार


मठ कन्या शाला सिवनी में भी बुधवार को सायकल-ऑन का प्रमोशन रहा, जिसमें प्रथम वर्ग कक्षा 10वीं से पल्लवी शर्मा, प्रेमिला काकोडिय़ा, प्राची सोनी, द्वितीय वर्ग कक्षा 11वीं से रितु वर्मा, दुर्गा सनोडिया, सल्हाय खान, तृतीय वर्ग 12वीं कक्षा से संध्या धुर्वे, अंजलि दुबे, वर्षा साहू साथ ही टीचर गु्रप से स्लो साईकल में शुभानु मिश्रा, अनिल तिवारी रहे।


उक्त विजेताओं को मुख्य अतिथि एसडीओपी पारुल शर्मा, मठ शाला प्राचार्य एस. के. सैयाम, प्रेम तिवारी, अभिषेक दुबे द्वारा इनाम दिए गए। समिति से कपिल पांडेय, आयुष दंडवते, अखिलेश पांडेय व कलशाला समिति से पीटीआई अश्विनी तिवारी आदि की मुख्य भूमिका रही।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *