प्रोजेक्ट मातृ सुरक्षा अभियानः जिले की जोखिमग्रस्त गर्भवती महिलाओं के उपचार के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान का हुआ शुभारंभ

सिवनी, 19 जनवरी। जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट मातृ सुरक्षा अभियान का शुंभारभ गुरूवार को जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में किया गया। इस दौरान कुल चिन्हित 1358 अति जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं में से 453 महिलाओं का आज स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस बात की जानकारी गुरूवार की रात्रि जिला कार्यक्रम अधिकारी , महिला एवं बाल विकास विभाग अभिजीत पचौरी ने दी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले के कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 श्रेणी की 1358 संकटमयी श्रेणी (हाई रिस्क) गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गया । इन समस्त हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसे प्रोजेक्ट मातृ सुरक्षा का नाम दिया गया है। जो 19 जनवरी से 21 जनवरी तक चलाया जायेगा।
इस अभियान के तहत गुरूवार को जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल चिन्हित 1358 अति जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं में से 453 महिलाओं का आज स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान विभागीय अमले द्वारा महिलाओं को खान-पान हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने हेतु परामर्श दिया गया तथा पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा संबंधी जानकारी दी गई। और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं का एचबी टेस्ट ,शुगर, बी पी, सीबीसी का परीक्षण किया गया एवं दवाओं का वितरण किया गया ।

follow hindusthan samvad on :