स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 एवं पर्यावरण जागरूकता के लिये आयोजित होगा 03 फरवरी को सायकल आँन कार्यक्रम
सिवनी, 31 जनवरी। आगामी 03 फरवरी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 एवं पर्यावरण जागरूकता के लिये सायकल आँन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसकी व्यापक तैयारियाँ की गयी है । पिछले आठ वर्षाे से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को समाज के प्रत्येक वर्ग से सराहना के साथ सहयोग प्राप्त होता है । इस वर्ष के सफल आयोजन के लिये समिति के द्वारा दस हजार पंजीयन किये जाने का लक्ष्य है नौ हजार के लगभग प्रतिभागियों का पंजीयन हो चुका है, आयोजन स्थल पर 03 फरवरी को पंजीयन की सुविधा रहेगी शहर सुंदर स्वच्छ और स्वस्थ्य रहे इस व्यापक संदेश के लिये आयोजित हो रहे सायकल आँन को समाज के हर वर्ग का व्यापक सहयोग और समर्थन प्राप्त हो रहा है । इस आशय की बात सायकल आँन आयोजन समिति के संरक्षक संतोष अग्रवाल ने होटल बाहुबली में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की । आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष कपिल पांडे, जनक तिवारी, शिव सनोडिया, नरेन्द्र ठाकुर, संजय शर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, मोनू मिश्रा, विनय सराफ, नरेश गोस्वामी, आनंद शर्मा, प्रवेश बाबू भालोटिया, मुनिया टांक, मनोज नामदेव सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।
सायकल आँन समिति संरक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन आयोजन समिति के संरक्षक सहित समिति के सदस्यगणों के बेहतर सहयोग से सायकल आँन कार्यक्रम की सफलता के लिये व्यापक प्रचार प्रसार और कार्यक्रम की आवश्यकताओं के लिये जिला प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन , पुलिस प्रशासन एवं समाजसेवियों से कई दौर की चर्चा हुई है प्रशासन ने सायकल आँन कार्यक्रम के पिछले परिणाम की सराहना करते हुये कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुये कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिये सहयोग का भाव प्रगट किया है ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पिछले वर्षाे की तरह इस वर्ष भी सामाजिक क्षेत्र से सहयोग प्राप्त होना है जिसमें स्वल्पाहार सांई सेवा समिति के प्रवेश बाबू भालोटिया के द्वारा कराया जा रहा है । सायकल आँन रैली में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को विस्किट चाकलेट वितरित की जायेगी जो राहुल किराना, दुर्गा किराना, साई किराना, अग्रवाला किराना,गोयल कम्प्युटर एवं पुरूषोत्तम अग्रवाल की ओर से प्रदान की जायेगी । सायकल आँन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण गौतम डिजिटल द्वारा किया जायेगा ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि सायकल आँन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के प्रोत्साहन के लिये लकी ड्रा के माध्यम से 30 सायकल प्रदान की जायेगी, जिसमें 11 सायकल पुरूष वर्ग एवं 11 सायकल महिला वर्ग के लिये होगी । एक सायकल ऐसे शिक्षक को प्रदान की जायेगी जो अपने विद्यालय सायकल से ही आना जाना करते है एक सायकल ऐसे व्यापारी को प्रदान की जायेगी जो सायकल से अपना जीवकोपर्जन करते है एक सायकल श्रामिक वर्ग के लिये होगी जो गांव से सायकल से आकर मजदूरी का काम करता है, एक सायकल प्रिंट मीडिया एवं एक इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार को एवं एन सी सी एवं स्काउट के लिये 1 साइकिल बालक एवं 1 साइकिल बालिका प्रदान की जायेगी । एक सायकल बेहतर साज सज्जा युक्त सायकल लाने वाले प्रतिभागी को प्रदान की जायेगी । उपरोक्त सभी सायकल कार्यक्रम के बाद लकी ड्रा के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रदान की जायेगी । रैली के पश्चात लकी ड्रॉ निकाला जाएगा लकी ड्रॉ में उन्ही प्रतिभागियों को साइकिल प्रदान की जाएगी जो रैली में शामिल होंगे ।
पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया गया कि यह सभी सायकल समिति को समाज के गणमान्य नागरिकाों से प्रदान हुई है जिसमें सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा, पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया,साकार होम्स के सतीश गौर, पुनीत कपूर, अतुलचंद मालू, धीरज भूरा, आदित्य मोंटू भूरा, गोलू नहाटा, सुजीत नहाटा, मोहित मालू, संतोष अग्रवाल, आशुतोष शर्मा जी, अभिषेक कमल अग्रवाल, अनुसुईया अनिल पटवा,पार्षद, मनोज शैलेन्द्र गोयल अग्राहा लॉन, किशोर सुयश सोनी, संयोग कोचर, साहू सायकल स्टोर, ग्लोब हार्डवेयर, जनक तिवारी, नितेन्द्र गुड्डू संगई, पवन बसंल, दिनेश मिश्रा चिरायु मेडिकल , नरेन्द्र ठाकुर , वैशाली राज पुरोहित से प्राप्त हुई है ।
समिति के अध्यक्ष कपिल पांडे ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के इस भव्य कार्यक्रम में शिव सनोडिया की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये जायेंगे। कार्यक्रम के आयोजक कपिल पांडे ने बताया कि जिन प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेंगे उनके लिये कार्यक्रम स्थल मिशन स्कूल ग्राऊंड में प्रातरू 06 से प्रातरू 07 बजे तक रजिस्ट्रेशन प्रदान करने की सुविधा रहेगी । रजिस्ट्रेशन स्थल पर सुधीर जिंदल, डैनी जैन, संदीप चौरसिया, अनिल पटवा, अतुल जैन गरबा कमेटी के सदस्य उपस्थित रहेगे ।
श्री पांडे ने कहा कि कार्यक्रम दिनाँक 03 फरवरी को प्रातरू 8 बजे सायकल आँन का ध्वजारोहण स्वच्छता संदेश की शपथ के पश्चात राष्ट्रगान होगा इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण समाजसेवी उपस्थित रहेेंगे । कार्यक्रम में समाज सेवी संस्थाएँ शैक्षणिक संस्थाएँ, खेल संगठन सामाजिक संस्थाओं से उपस्थिती का आग्रह किया गया है ।
पत्रकार वार्ता में सायकल रैली के निर्धारित मार्ग की जानकारी देते हुये बताया गया कि मिशन स्कूल से गणेश चौक, शुक्रवारी, नेहरू रोड, दुर्गा चौक मठ स्कूल से होते हुये छिंदवाड़ा चौक, महावीर मढिय़ा, नगर पालिका चौक, बस स्टैंड, दल सागर चौपाटी,एम.एल.बी स्कूल से भैरोगंज चौक, से कलेक्टर बंगला से सर्किट हाऊस से बाहुबली चौक, सिंधिया पुतला से मिशन स्कूल में रैली का समापन होगा । साइकिल ऑन के सयोजक कपिल पांडे जनक तिवारी विपिन शर्मा संजय मंडल प्रवेश बाबू भोलोटिया अखलेश पांडे मोनू मिश्रा संजय शर्मा नरेंद्र ठाकुर शिव सनोडिया ने आयोजन को सफल बनाने एवं शामिल होने की अपील की है ।
बताया गया कि कार्यक्रम के समापन अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले श्री अंकित मालू जी एवं सायकल आँन कार्यक्रम का आकर्षक लोगो तैयार करने वाले पिंटू तरवरे जी का संस्था की ओर से सम्मान किया जायेगा । आयोजको ने सायकल रैली में शामिल होने प्रतिभागियों से यह अपील भी की है कि कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ शामिल हो और अपनी सायकलों को लापरवाही से कहीं भी न छोड़े ।
follow hindusthan samvad on :