उपार्जन की बैठक सम्पन्न
सिवनी, 05 जनवरी। उपार्जन व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने बुधवार 5 जनवरी को उपार्जन समिति सदस्यों के साथ ही सभी सहकारिता एवं खाद्य निरीक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। उन्होंने केन्द्रवार धान खरीदी की मात्रा, केंद्र की क्षमता एवं आगामी दिवसों में अपेक्षित आवक की विस्तृत समीक्षा कर सभी सहकारिता एवं खाद्य निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी खरीदी केंद्र में उपार्जित धान बाहर खुलें में न रहें, शीघ्र परिवहन कर धान को चिन्हांकित गोदाम में भंडारित किया जाये। उन्होंने परिवहन गति बढ़ाने के लिए अनुबंधित परिवहनकर्ता के अतिरिक्त अन्य परिवहनकर्ता से भी उठाव कार्य किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कम प्रगतिवाले परिवहनकर्ताओं पर अर्थदण्ड आरोपित करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने स्वीकृति पत्र एवं पंजीकृत किसानों को भुगतान की भी समीक्षा कर भुगतान कार्यवाही पर गति लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी 6 से 8 जनवरी के बीच बारिश की सम्भावना को लेकर भी जरूरी व्यवस्थायें केन्द्रो में बनाये रखने के निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :