जनसुनवाई में सुनी गई 42 आवेदकों की समस्यायें
सिवनी, 11 जनवरी। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में जिलास्तरीय जनसुनवाई का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरई श्रीमती सोनल मरावी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में अन्य विभागाधिकारियों की भी उपस्थिति रही।
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों में आज बारापत्थर शास्त्री वार्ड निवासी श्री मंगल सिंह रोशनलाल सनोडिया द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने विषयक, कस्बूरबा वार्ड सिवनी निवासी श्री मनोज कुमार शिववेदी द्वारा पट्टा दिलाये जाने विषयक, सी.बी.रमन वार्ड निवासी सुश्री शकुनतला दुबे द्वारा बहु से भरण-पोषण की राशि एक मुश्त रूप में दिलवाये जाने विषयक, ग्राम पद्दीकोना निवासी श्री अरूण परते द्वारा बारिस के कारण मकान गिर जाने पर मुआवजा दिलवाये जाने विषयक, अम्बेडकर वार्ड निवासी श्रीमती विमला बाई द्वारा आवासीय भू-खंड दिये जाने विषयक, ग्राम गुंगवारा तहसील लखनादौन निवासी श्री पूनाराम सराठे द्वारा लकवा बीमारी होने एवं निराश्रित जीवन व्यतीत किये जाने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान किये जाने विषयक, ग्राम दिघोरी निवासी श्री सुरेश भागचंद सेन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना तहत मकान बनवाने हेतु आवेदन सहित कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए जिनके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :