प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से 16 हजार 961 करोड रूपये लागत के लोकार्पण- भूमिपूजन
सिवनी 29 फरवरी । विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत गुरूवार 29 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की 16 हजार 961 करोड रूपये लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। भोपाल में लाल परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के परिपालन में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: सिवनी, बरघाट, केवलारी एवं लखनादौन में आयोजित हुए कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जनसमुदाय द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को देखा एवं सुना।
कंपनी गार्डन के समीप आयोजित सिवनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, विधायक श्री दिनेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष श्री शफीक खान,जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण भलावी, श्री आलोक दुबे, कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं बडी संख्या में जन समुदाय की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने 12.75 करोड रूपये लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम तथा 2.26 करोड रूपये लागत से बनने वाले गार्डन एवं स्वीमिंग पूल निर्माण कार्यों के साथ-साथ विभिन्न ग्रामों के सडकों, पुल-पुलियाओं, बाउंड्रीवॉल, तालाब घाट निर्माण जैसे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक श्री राय ने कहा कि जिला मुख्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण हो जाने से विभिन्न कार्यक्रम सुविधाजनक रूप से आयोजित हो सकेंगे। इसके साथ-साथ कंपनी गार्डन में पार्क एवं स्वीमिंग पूल का निर्माण हो जाने से नगर वासियों को सुविधा मिलेगी। वॉटर स्पोर्टस जैसी गतिविधियां आयोजित होने से खिलाडियों का सुविधा होगी। विधानसभावार आयोजित हुए कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 70 करोड रूपये लागत की कुल 250 विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ है।
follow hindusthan samvad on :