स्कूली छात्र-छात्राओं को दी गई खाद्य पदार्थों का परीक्षण की प्रारंभिक जानकारी
सिवनी, 22 दिसंबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जाँच कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग द्वारा विगत 21 दिसम्बर को कान्हीवाड़ा एवं भोमा क्षेत्र में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा नमूनों का संग्रह किया गया।
साथ ही साथ नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा में अध्ययरत बच्चों को खाद्य पदार्थों का परीक्षण की प्रारंभिक जानकारी एवं स्वास्थ्य पोषक युक्त खाद्य पदार्थों की उपयोगिता की जानकारी दी गई।
हिन्दुस्थान संवाद