राशन दुकानों की POS मशीन होगी ऑफलाइन तब ही वितरण होगा संभव


 जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एस डी एम व जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राशन दुकानों की पीओएस मशीन होगी ऑफलाइन तब ही वितरण होगा संभव- बंशी ठाकुर
जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एस डी एम व जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सिवनी, 12 अप्रैल। जिले के म.प्र.सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ जिला इकाई सिवनी के जिला अध्यक्ष वंशी ठाकुर ने सोमवार को मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसडीएम, जिला आपूर्ति अधिकारी ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि राशन दुकान विक्रेताओं ने बखूबी अपना कर्तव्य निभाये जाने की दृष्टि से सब प्रकार के हितग्राहियों के अँगूठे पकड़ पकड़कर पीओएस मशीन के सेंसर में लगवाए है जिससे बीमार हितग्राही के संपर्क में आने से विक्रेता, तुलैया कोविड पॉजिटिव हो गए। इस कारण राशन दुकानों की पीओएस मशीन होगी ऑफलाइन तब ही वितरण होगा संभव अन्यथा की स्थिति में वितरण कार्य नही होगा।
जिला अध्यक्ष वंशी ठाकुर ने सोमवार की देर शाम को जानकारी दी कि वर्तमान में सम्पूर्ण सिवनी जिला कोरोना वायरस की चपेट में है, दिन प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है, निरंतर बढ़ते जा रहा है, प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है।
सोमवार को कर्मचारी महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसडीएम, जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि हमारे जिले के कुछ विक्रेता बंधु भी संक्रमित हितग्राहियों के संपर्क में आ जाने से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिनका वर्तमान में इलाज जारी है, वर्तमान माह अप्रैल 2021 की दिनाँक 07 से 10 तक शासन की मंशा अनुरुप मनाये जाने वाला अन्न उत्सव कार्यक्रम में सबसे ज्यादा हमारे जिले के विक्रेता व तुलैया संक्रमित हुए हैं इसका कारण यह है कि अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान राशन दुकान विक्रेताओं ने बखूबी अपना कर्तव्य निभाये जाने की दृष्टि से सब प्रकार के हितग्राहियों के अँगूठे पकड़ पकड़कर पीओएस मशीन के सेंसर में लगवाए है जिससे बीमार हितग्राही के संपर्क में आने से विक्रेता कोविड पॉजिटिव हो गए।
सौंपे गए ज्ञापन में जिला अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों, विक्रेताओं के स्वास्थ्य के हितार्थ की बात, जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राशन दुकान विक्रेताओं को राशन वितरण हेतु प्रदाय पीओएस मशीन को ऑफलाइन करने का निवेदन किया है तभी राशन वितरण कार्य संभव होगा अन्यथा की स्थिति में नही यह बात जिला अध्यक्ष द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट कर दी गई है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :