मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम पर पुलिस अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम
भोपाल, 03 मार्च।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 पर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज होटल पलाश रेसिडेंसी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गृह सचिव श्री गौरव राजपूत, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सुश्री प्रियंका दास और डी.आई.जी., सी.आई.डी. श्री सौरभ कुमार ने किया।
अतिथियों ने मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में कानूनी साक्षरता को बढ़ाने की आवश्यकता बताई। वक्ताओं ने कहा कि मानसिक रूप से समस्याओं का सामना कर रहे लोगों के अधिकारों का हनन नहीं हो, ऐसे प्रयास हों। साथ ही वर्ष 2017 के मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम का ज़मीनी स्तर पर उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर मानसिक रोग विभाग, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ आर.एन. साहू, अधीक्षक इंदौर मानसिक चिकित्सालय डॉ. व्ही.एस. पाल, विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ. जे.पी. अग्रवाल, चिकित्सा मनोवैज्ञानिक, जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल श्री राहुल शर्मा और डॉ. शरद तिवारी ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 के विभिन्न पक्षों में पुलिस की भूमिका पर प्रशिक्षण दिया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :