पेंच पार्कः रुखड़ बफर के जंगल मे पर्यटक कर रहे टाइगर का दीदार
सिवनी, 27 जून। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व के रुखड़ बफर रेंज में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को चीतल, सांभर, बायसन जैसे वन्य प्राणियों के साथ- साथ टाइगर का भी नियमित रूप से दीदार हो रहा है।
ज्ञात हो कि बारिश में जब कोर क्षेत्र में सफारी बंद रहेगी वही रुखड़ में सफारी चालू रहेगी। रुखड़ में जंगल सफारी के अतिरिक्त रात्रि कैम्पिंग, ट्रैकिंग, नेचर ट्रेल जैसी पर्यटन गतिविधियां भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो रूखड बफर क्षेत्र में बहुत जल्दी कुरई के पास से मासुरनाला से एक नए पर्यटन द्वार को भी पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद