Pench Park Seoni: आपसी संघर्ष से मादा तेंदुए की मौत
सिवनी, 01 अक्टूबर। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले कर्मझिरी परिक्षेत्र के छिदीमट्टा बीट में शनिवार को सुबह 14 वर्षीय मादा तेंदुए का शव गश्ती दल को मिला है जिसका पोस्टमार्टम उपरांत शवदाह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है।
पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने हिस को बताया कि शनिवार की सुबह नियमित गश्ती के दौरान कर्मझिरी परिक्षेत्र के अंतर्गत छिदीमट्टा बीट में गश्ती दल ने एक तेंदुए का शव देखा जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को गश्ती दल ने दिया।
आगे बताया गया कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी एवं वन्यप्राणी चिकित्सक घटना स्थल पर पहुंचे को देखा और घटना संे संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर क्षेत्र का अवलोकन किया तथा तेदुंए के शव का पोस्टमार्टम उपरांत शवदाह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
बताया गया कि पोस्टमार्टम के दौरान स्पष्ट हुआ कि उक्त तेंदुआ 13 से 14 वर्ष आयु की मादा थी तथा उसके केनाईन दांत घिस चुके थे। उसके गर्दन पर किसी अन्य प्राणी के द्वारा किए गए घाव थे नाखूनों के द्वारा किए गए घाव थे और अत्यधिक रक्तस्त्राव भी था आसपास के वन क्षेत्र एवं पेड़ों पर संघर्ष के निशान थे इससे प्रतीत होता है कि उक्त मादा तेंदुआ की मृत्यु आपसी लड़ाई में हुई है।. मादा तेंदुआ के अन्य समस्त अंग एवं शरीर पूर्णता सुरक्षित था एवं किसी भी प्रकार के शिकार के चिन्ह नहीं थे।
हिन्दुस्थान संवाद