पेंच पार्कः घायल टी 11 बाघ इलाज के लिए पहुंचा वन विहार भोपाल
सिवनी, 13 जुलाई। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व में अन्य बाघ से लड़ाई के दौरान घायल टी 11 बाघ को पेंच प्रबंधन के अमले हाथियों की मदद से सोमवार को रेस्क्यू किया है जिसे मंगलवार की अल सुबह सिवनी से उपचार हेतु वन विहार भोपाल भेजा गया है।
पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के डॉ.अखिलेश मिश्रा ने हिस को बताया कि भोपाल स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों व मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार के निर्देशन में 06 सदस्यीय टीम जिनमें डॉ. अखिलेश मिश्रा , वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा बफर राहुल उपाध्याय व अन्य 04 सदस्यों के साथ मंगलवार की अल सुबह बाघ टी 11 को सिवनी से भोपाल वन विहार ले जाया गया है।
आगे बताया गया कि टीम 12.30 बजे वन विहार भोपाल पहुंच चुकी है जहां पर घायल बाघ टी11 का उपचार भोपाल वन विहार के वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा प्रांरभ कर दिया गया है।
पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने हिस को बताया कि लगभग 17 वर्षीय बाघ टी 11 (रैयाकस्सा बाघ) नर बाघ है बाघ की गर्दन के पास 13 घाव, कंधे एवं पुट्ठे आदि पर भी कई घाव हैं। किसी अन्य बाघ से लड़ाई में इसे गर्दन पर चोट पहुंची है। माह जून 2018 में भी इसकी अलीकट्टा के पास किसी बाघ की लड़ाई से घायल होने पर इलाज किया गया था एवं बचाया गया था।
आगे बताया कि शुक्रवार-शनिवार (09-10 जुलाई) की दरम्यिानी रात में पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत खवासा बफर परिक्षेत्र के अंतर्गत बाज रिसोर्ट, ग्राम आवरघानी में घायल अवस्था में गर्दन झुका कर चलते हुए देखा गया था जिसकी सर्चिग की गई। सर्चिग के दौरान घायल बाघ टी 11 सोमवार 12 जुलाई को मिला जिसे हाथियों के माध्यम से रेस्क्यू किया गया और भोपाल स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मंगलवार की अल सुबह उपचार के लिए वन विहार भोपाल भेजा गया है जहां वन प्राणी चिकित्सक उसका उपचार करेंगें।
हिन्दुस्थान संवाद