धान उपार्जनः किसान का सेवा सहकारी समिति में पंजीयन, तौल कर रहे समूह , हुई शिकायत

IMG-20240106-WA0018

(रवि सनोडिया)

सिवनी/गोपालगंज, 06 जनवरी। जिले में धान उपार्जन का कार्य चल रहा है। किसान अपनी उपज को लेकर पंजीयन कराये गये स्थल पर जा रहे है इसी क्रम में सिवनी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोपालगंज में पंजीकृत किसान की उपज का तौल समूह द्वारा कराये जाने का एक मामला सामने आया है जिसकी शिकायत नंदौरा निवासी किसान शिवदीन ने पुलिस व सहकारी बैक के अधिकारियों को की है।

ग्राम नंदौरा निवासी किसान शिवदीन ने बताया कि खरीफ फसल धान उपार्जन के लिए उसने ग्राम गोपालगंज स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोपालगंज में 12 दिसंबर 23 को पंजीयन कराया था जिसमें फसल (उपज) लाने के लिए 28 दिसंबर 23 से 06 जनवरी 24 तक का समय दिया गया था। दिये गये समय के अनुसार किसान ने अपनी उपज को 28 दिसंबर 23 की सुबह 09 बजे गोपालगंज स्थित आशा वेयर हाउस हरहरपुर स्थित उपार्जन केन्द्र तीन ट्राली धान लेकर पहुंचा।
किसान ने बताया कि वह सुबह से लेकर शाम तक अपनी उपज का तौल कराने के लिए बैठा रहा था लेकिन उसकी उपज का तौल नही हो पाया जिसके बारे में उसने सेवा सहकारी समिति के जिम्मेदार लोगो से निवेदन किया। शाम को खरीदी केन्द्र प्रभारी रामनाथ डहेरिया एवं कम्प्यूटर आपरेटर योगेश सनोडिया ने कहा कि आप उपज छोडकर चले जाये कल उसका तौल होगा। जिस पर उसने अपनी उपज को वापस ले जाने की बात कही तथा कहा कि यहां पर उपज की जिम्मेदारी कौन लेगा।

किसान ने बताया कि शाम को ही खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा उसकी उपज टेक्ट्रर से खाली करा ली गई। जिसकी जानकारी उन्हें नही दी गई थी। रात्रि आठ बजे उनके पास कम्पयूटर आपरेटर का फोन आया कि आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया है वह नंबर बताये। जिस पर उन्होनें कम्प्यूटर आपरेटर को ओटीपी बताया।
किसान शिवदीन ने बताया कि वह अपनी उपज का तौल पर्ची लेने के लिए 29 दिसंबर 23 को गया जहां पर उपार्जन केन्द्र में पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर योगेश ने बताया कि आपकी उपज का तौल महालक्ष्मी आजीविका स्वसहायता समूह में हो गया है वहां जाकर आप तौल पर्ची ले ले। जिस पर किसान ने आपत्ति दर्ज कराई कि इसकी जानकारी उन्हें क्यों नही दी गई। और बिना जानकारी के ही आपने तौल क्यो कराया। जिसकी जानकारी किसान ने गोपालगंज स्थित सहकारी बैक के शाखा प्रबंधक तुलसी बघेल को दी और किसान ने थाना लखनवाडा और सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

इनका कहना है कि
पंजीयन स्लॉट बुकिंग समिति की है ऐसे में धान का टोल समूह कैसे कर सकता है यह मामला मेरे समझ के परे है इस मामले की जांच कराई जाएगी।
तुलसी बघेल
शाखा प्रबंधक
सहकारी बैंक गोपालगंज