एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 24 दिसंबर को
सिवनी, 22 दिसंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों तथा ऐसे वयक्ति जिन्हें शराब, गुटखा व तम्बाकू आदि के सेवन की आदत है, जिस कारण उन्हें घबराहट, नींद न आना आदि समस्याएं है व उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। ऐसे व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं परीक्षण किए जाने हेतु आगामी 24 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डॉ.जयज काकोडि़या, चिकित्सा अधिकारी सुश्री सीमा उके एवं सुश्री मनीषा तिवारी द्वारा उपचार हेतु आए मरीजों का परीक्षण एवं मानसिक स्वास्थ्य के बारे में रोगियों को जागरूक किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के मानसिक रोग से पीडि़त तथा शराब, गुटखा व तम्बाकू आदि का सेवन करने वाले व्यक्त्यिों से अपील की है कि वे 24 दिसम्बर को प्रात: 9 से 3 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में उपस्थित होकर मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में परामर्श लें।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :