विश्व के कल्याण की बात सिर्फ सनातन करता है: महामंडलेश्वर डॉ. योगी

IMG_20230616_131928

(रवि सनोडिया)

सिवनी 16 जून। हिन्दू भाई अपने सनातन को पहचाने और विश्व में कल्याण की बात सिर्फ सनानत करता है, अन्य कोई नहीं करता है। तो इस सनातन के लिए समर्पित हो जाइए और विश्व कल्याण की बात करने वाले और आपकी भारतीय संस्कृति व सनातन के साथ खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड जवाब देना चाहिए और अपने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के साथ युवाओं अपनी कमर कस लो।

इस आशय की बात राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ.योगी हितेश्वर नाथ महाराज ने शुक्रवार की दोपहर को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए उनके द्वारा राष्ट्र चेतना यात्रा मध्यप्रदेश में की जा रही है, जिसका शुभारंभ 05 जून 2023 को राजाराम धाम ओरछा से किया गया है तथा समापन 05 जुलाई 23 को भोपाल में होगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र चेतना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है धर्मांतरण, लव जिहाद को रोकना, जनसंख्या कानून, गौहत्या, मठमंदिर बचाओं, एकात्म मानवदर्शन , बेटी बचाओं बेटी पढाओं, सामाजिक समरसता व हिन्दु राष्ट्र बनाना है। इन उद्देश्यों को लेकर सामाजिक संगठन, सामाजिक संस्थाओं, विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल के साथ मिलकर इनकी सभाएं कर रहा हूं और सभाए करके लोगों को जाग्रत करने का काम कर रहा हूं ताकि हिन्दु भाई जागे और हिन्दु राष्ट्र बनाने में सहयोग करे।महाराज ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश मे गौमाता की स्थिति दयनीय है। इन्ही मुद्दों को लेकर सामाजिक तौर पर संगठनों के साथ यात्रा कर रहा हूं। सवैधानिक तौर पर देखे तो गीता और कुरान को लेकर हम कसम खातें है और कहते जो कहेगें सच कहेगें, लेकिन स्कूलों में यही गीता क्यों नहीं पढाई जाती। गीता को पढाना भी चाहिए।