सीताफल उत्‍पादन, प्रसंस्‍करण एवं मार्केटिंग को लेकर ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन 15 फरवरी को

download-1

सिवनी, 13 फरवरी।कलेक्‍टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार उद्यानिकी विभाग द्वारा 15 फरवरी 2022 को प्रात: 11:00 बजे‘’ एक जिला एक उत्‍पाद’’ के तहत च‍यनित फसल सीताफल के उत्‍पादन, प्रसंस्‍करण एवं मार्केटिंग से संबंधित ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

एक दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला में डॉ. आर.ए.कौशिक, प्रोफेसर कृषि विश्‍वविद्यालय उदयपुर, श्री राजेश ओझा, जोवाकी एग्रो इंडिया लिमिटेड एवं अन्‍य विशेषज्ञों द्वारा जिले के सीताफल उत्‍पादक कृ‍षक, उद्यमी, विक्रेता, स्‍व-सहायता समूह को सीताफल फसल के उत्‍पादन, विपणन, ब्रांडिंग, प्रसंस्‍करण से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी। ऑनलाइन लिंक के माध्यम से इच्‍छुक व्‍यक्ति कार्यशाला में जुड सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यानिकी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता हैं।

हिन्दुस्थान संवाद