बाल दिवस पर गूंज संस्था ने किया छात्राओं को जागरूक, साझा की महत्वपूर्ण जानकारियां

IMG-20221114-WA0048

सिवनी,14 नवंबर। 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में गूंज संस्था के द्वारा शासकीय हाईस्कूल डूंडा सिवनी हाई में बालिकाओं के साथ महावारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यशाला ली गई और इको फ्रेंडली सेनेटरी नैपकिन का महत्व बताते हुए शक्ति सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया। इसके पश्चात संस्था की श्रीमती मनीषा चौहान, सविता गौतम, तृप्ति सिंह, माधुरी देशमुख और गीता शर्मा ने माहवारी स्वच्छता की जानकारी दी और बताया कि माहवारी के दौरान हमें किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए साथ में अपने पोषण का भरपूर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि माहवारी के दौरान स्वच्छता नहीं बरतने से कई प्रकार के संक्रमण का खतरा हमें बना रहता है इसलिए इन दिनों अपने पोषण और अपनी स्वच्छता को लेकर सजग रहना चाहिए, क्योंकि महिलाओं में 70 प्रतिशत बिमारियां मासिक धर्म में स्वच्छता नहीं बरतने से ही होती है ।
संस्था द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण के महत्व रेखांकित करते हुए आम का पौधे का रोपण किया गया ।
इस दौरान संस्था की अन्नपूर्णा मालवीय , संतोष भूरा, अनु पटवा एवं अन्य सदस्य सहित प्राचार्य विमल ठाकुर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित स्कूली छात्राएं उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान संवाद