धर्म सम्राट द्विपीठाधीश्वर के आगमन पर ब्राह्मण बालको ने वैदिक मंत्रों से की अगवानी
सिवनी, 28 फरवरी। धर्म सम्राट द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे के विनम्र आग्रह पर दादू मुहल्ला चक्रधर नगर निवास पहुँचे जहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वामी जी का सपरिवार श्रद्धापूर्वक पादुका पूजन किया।
पं.मनोज मर्दन त्रिवेदी ने रविवार की देर को जानकारी दी कि चक्रधर नगर में धर्म सम्राट द्विपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के पधारने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में भक्त गण भाजपा जिलाध्यक्ष के निवास पर एकत्रित हुये श्रद्धा और भक्तिभाव से पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के पूजन में उपस्थित ब्राह्मण बालको ने वैदिक मंत्रों से अगवानी की दुबे परिवार के द्वारा पादुका पूजन के इस आयोजन से बड़ी संख्या में उपस्थित व्यक्तियों ने उपस्थित होकर दर्शन लाभ लिया और आर्शीवाद प्राप्त किया । पूज्य शंकराचार्य जी एवं उनके साथ अन्य संतों की उपस्थिती को भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने जीवन का सौभाग्य मानते हुये कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्नेही जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी,संतोष अग्रवाल, ज्ञानचंद सनोडिया, नरेन्द्र ठाकुर, सुरेश भांगरे, रूद्रदेव रांहगडाले, विनोद सोनी, राम लाल राय, किशोर सोनी, सुनील बघेल रामजी चंद्रवंशी,संजय सोनी, अभिषेक दुबे, लालू राय, पं.ओम प्रकाश तिवारी,सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे और सभी ने पूज्य पाद शंकराचार्य जी का दर्शन लाभ प्राप्त कर आर्शीवाद प्राप्त किया ।
हिन्दुस्थान संवाद