ओमीक्रॉन अलर्ट ! मध्यप्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू लागू , रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रहेगी रोक
भोपाल, 23 दिसंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज कई महीनों बाद कोविड के 30 नए प्रकरण मिले हैं। कल पूरे देश में भी 7,495 नए पॉजिटिव केस आए हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से पॉजिटिव केसेस में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ओमीक्रॉन वायरस देश के 16 राज्यों में आ चुका है। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह वायरस मध्यप्रदेश में भी आ जाए। यह सही समय है कि हम सचेत हो जाएं, कोविड की तीसरी लहर को आने से रोकें । मध्यप्रदेश में आज से नाइट कर्फ्यू लागू, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी।
संक्रमण तेजी से न फैले, इसके लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़ में न जाएं। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वे जल्द ही वैक्सीन लगवाएं। हमने फैसला किया है कि रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगा रहेगा:
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :