OBC Reservation : भाजपा के कारण ओबीसी का आरक्षण खत्म हुआ: भाकपा
सिवनी,17 मई। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सही पक्ष सुप्रीम कोर्ट में नहीं रखने के कारण सुप्रीम कोर्ट का फैसला पिछड़े वर्ग के खिलाफ गया है जिससे पिछड़ा वर्ग मध्यप्रदेश में पंचायत के चुनाव में एवं नगरी निकाय के चुनाव में आरक्षण से वंचित हो गया है। मामला आरक्षण के लिए परिसीमन का था उस पर फैसला आता तो अलग बात थी परंतु मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पिछड़े वर्ग के आरक्षण का पक्ष ठीक ढंग से नहीं रखने के कारण आरक्षण से वंचित होना पड़ा है। इस आशय की बात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड डीडी वासनिक ने मंगलवार की शाम को जारी बयान में कही है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कामरेड राजेंद्र कुमार जयसवाल, डॉक्टर बीसी ओके ,ओम प्रकाश बोर्ड तीरथ प्रसाद गजभिए, किरण प्रकाश, पीआर इनवाती, राहुल कुमार यीशु , प्रकाश आदि ने आम जनता को कांग्रेस तथा बीजेपी के खेल को समझने के लिए अच्छी तरह से विचार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वैसे भी भाजपा ऊपरी तौर पर आरक्षण का समर्थन करती है और ठीक इसके विपरीत आर एस एस के अनुषांगिक संगठन आरक्षण का सड़कों पर विरोध करते हैं। भारतीय जनता पार्टी नहीं पिछड़े वर्ग के आरक्षण के मंडल कमीशन के विरुद्ध आरक्षण विरोधी आंदोलन पूरे देश में चलाया था। यह बहुत अफसोसजनक बात है कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद पिछड़े वर्ग का होकर अच्छे ढंग से अपनी बात को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष नहीं रख पाया। इसी तरह वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने पर भी आरक्षण का मुद्दा विवाद का विषय बना हुआ है। इसे अच्छी तरह समझने की आवश्यकता है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा से ही पिछड़े वर्ग के आरक्षण का समर्थन करती है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :