ओबीसी महासभा ने ओबीसी कल्याणआयोग अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
सिवनी, 29 दिसंबर। ओबीसी महासभा व अपाक्स संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन सहित सदस्य प्रदीप पटेल से स्थानीय सर्किट हाउस सिवनी में मुलाकात कर ज्ञापन सौंप अपनी मांगों के समर्थन में विचार-विमर्श किया है।
ओबीसी महासभा जिला प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि इस अवसर पर ओबीसी महासभा प्रदेश सलाहकार सेवानिवृत्त शिक्षक राजकुमार सनोडिया, जिला अध्यक्ष राधेश्याम देशमुख, लखनादौन ब्लाक संयोजक शिवप्रसाद गोल्हानी, कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल सनोडिया, यादव समाज जिला अध्यक्ष विनोद यादव जिला सयोंजक लोकेश साहू,जिला सचिव राधेश्याम सनोडिया, राजकुमार साहू (सेनिसै. मोर्चा अध्यक्ष), महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रुकमणी सनोडिया, सेनिकमो. सचिव रमेश सनोडिया, सिवनी ब्लाक अध्यक्ष पहलवान रामायण सिंह पटेल सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ओबीसी महासभा के ज्ञापन में ओबीसी जनगणना कराने और जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व, भागीदारी और आरक्षण दिए जाने संबंधी सुझाव देते हुए कहा कि ओबीसी जातिगत जनगणना होना चाहिए पर यदि सरकार के सामने ऐसा करने में कोई दिक्कत हो तो जनगणना फार्मेट 2021 में ओबीसी का कॉलम बनाकर जनगणना की जा सकती है।
अपाक्स जिला अध्यक्ष लोकेश साहू द्वारा अपने संगठन की ओर से ज्ञापन दिया। जिसमें पदोन्नति में आरक्षण देने तथा नौकरियों के लिए आरक्षण को 14 प्रतिशत से ज्यादा करने की आवश्यकता जताई। दोनों ज्ञापनों में छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल और पर्याप्त स्कॉलरशिप देने का सुझाव भी दिया गया है। यहां विशेष उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर को मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष मान. गौरीशंकर बिसेन और सदस्य प्रदीप पटेल का सिवनी नगर आगमन हुआ जिसमें सामाजिक संगठनों से मुलाकात तथा विचार-विमर्श हुआ।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :