NMOPS की बैठक संपन्न
सिवनी, 31 जुलाई। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की बैठक शनिवार को सिवनी जिले में संपन्न हुई।
जिला सहायक प्रभारी इश्तियाक अहमद बेग ने बताया कि NMOPS प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डहेरिया की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिंदुवार निर्णय लिये गये जिनमें एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो आन्दोलन जिसमे 9 अगस्त 22 ( मंगलवार ) से पेंशन जागरुकता महाअभियान , 01 अक्टूबर 22 से जिला मुख्यालय में वरिष्ठ जनों पेंशनरों का सम्मान समारोह , 05-06 नवम्बर 22 को पेंशन चिंतन शिविर भोपाल में आयोजन किया जाएगा व समन्वय / संयोजक मण्डल का गठन किया जाएगा।
बताया गया कि 13 सितम्बर 22 से 17 सितम्बर 2022 तक पेंशन सत्याग्रह भोपाल में किया जाएगा आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल 2005 से कर्मचारियों अधिकारियों की पेंशन बंद कर दी गई है। बैठक में प्रांत अध्यक्ष परमानंद डहेरिया प्रांतीय महासचिव एमआर फारुख खान जिला अध्यक्ष कपिल सनोडिया, ब्रजमोहन सनोडिया ,कमलेश परिहार ,ए खान प्रेमलता शुक्ला, श्रीमती ममता राजपूत ,संतोष पारधी ,मुकेश नेमा ,मालिक खान, डी के सनोडिया यशवंत उइके आदि पेंशन विहीन साथी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान संवाद