Next supermom with cubs water drinking: विश्वविख्यात कालर वाली बाघिन (सुपर मॉम) की बेटी पाटदेव (टी-4) अपने चार शावकों के साथ पानी पीते दिखी

सिवनी, 09 मार्च। विश्व विख्यात पेंच नेशनल पार्क की कॉलर वाली बाघिन टी-15 ने 29 शावकों को देकर विश्व रिकार्ड बनाया है। उन्ही शावकों में से एक मादा शावक ने जो अब टी-4(पाटदेव)बाघिन के नाम से जानी जाती है।

photo by- Rajadaharwalpench

उसने पांचवे लिटर में 4 शावकों को जन्म दिया है इन शावकों की किलकारियों से पेंच नेशनल पार्क गुलजार हो गया है। वर्तमान में पाटदेव बाघिन (टी4) जो कि अपने चार शावकों के साथ पार्क की शोभा बढ़ा रही है। वह कॉलरवाली बाघिन की ही संतान है। गुरूवार को वह अपने चार शावकों के साथ पानी पीते नजर आ रही है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :