नेशनल हाइवे- 44 चकाजाम: कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया सहित 26 पर नामजद मामला दर्ज

सिवनी, 02 अक्टूबर। जिले की कुरई पुलिस ने बीते दिन 30 सितम्बर 22 को ग्राम मोहगांव सडक नेशनल हाइवे- 44 पर शव रखकर चकाजाम करने के मामले में बरघाट के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया सहित 26 नामजद एवं अन्य 50-60 अज्ञात लोगों पर भादवि की धारा 341, 147 और 297 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं इसी दिन लखनादौन विकासखंड अंतर्गत एन एच 44 पंजाबी ढाबे के सामने विधि विरूद्ध जमाव एकत्रित करके चकाजाम करने के मामले में लखनादौन पुलिस ने 10 नामजद और 05 अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध भादवि की धारा 341, 147 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी कुरई निवासी अमित पुत्र रविन्द्र विश्वास ने बीते दिन कुरई थाने में रिर्पोट दर्ज कराई कि उसके पिता रविन्द्र विश्वास का एक्सीडेंट होने से जिला अस्पताल सिवनी में भर्ती थे जिनका आपरेशन 30 सितम्बर को नागपुर के चाणक्य अस्पताल में होना था वह 30 सितम्बर को 12 बजे कुरई से कार लेकर अस्तपाल में भर्ती पिता को लेने सिवनी निकला जहां 12.30 बजे मोहगांव संडक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा जहां आक्रोशित भीड ने एक राय होकर जिसमें विधायक बरघाट , अर्जुन सिह काकोडिया, रामदयाल मर्सकोले, उमेश काकोडिया, विकास मशराम, संतोष पुत्र अंबिका प्रसाद, महेन्द्र पुत्र रंगलाल उइके, अशोक पुत्र देवीसिंग इनवाती, अजय मर्सकोले, बंसत पुत्र चुन्नीलाल पटले, सुरेश पुत्र घूडन मडावी , किशोर पुत्र हरिसिंग तेकाम, हरेश मर्सकोले, अजय मर्सकोले, बंसत, सोमसिंग, प्रहलाद ,दिलीप ठाकुर, ईश्वरी, अंकुश मरकाम, मनीष धुर्वे ,नानक पुत्र श्रीराम उइके, विजय पुत्र कोदूलाल मर्सकोले, रामदयाल, लक्ष्मीप्रसाद मर्सकोले, सुभाष धुर्वे , राधेश्याम सरेयाम एवं अन्य 50- 60 अज्ञात लोगों के द्वारा नेशनल हाइवे-44 रोड को दोनो तरफ से स्वयं बीच सडक में एक शव रखकर मृत शरीर के शव को जमीन पर लेटाकर जानबूझकर अपमान किया एवं वही रोड में बैठकर एवं दोनो तरफ बीच सडक पर चार पहिया वाहन खडा कर जाम लगाकर आवागमन को बाधित किया और उसके व अन्य लोगों के वाहन को आक्रोशित भीड ने दोपहर 12 बजे से 6 बजे तक नही जाने दिया जिससे उसके पिताजी का आपरेशन समय पर नही हो पाया उसे बहुत परेशानी का सामना करना पडा।
जिस पर पुलिस ने बरघाट के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया सहित 26 नामजद एवं अन्य 50-60 अज्ञात लोगों पर भादवि की धारा 341, 147 और 297 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
वहीं लखनादौन विकासखंड अंतर्गत एनएच 44 पंजाबी ढाबे के सामने 30 सितम्बर 22 को एक अन्य घटनाक्रम के मामले में विधि विरूद्ध जमाव एकत्रित करके चकाजाम करने के मामले में लखनादौन पुलिस ने 10 नामजद और 05 अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध भादवि की धारा 341, 147 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :