राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का महत्व समझाया

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रतियोगिता का हुआ आयोजन’
सिवनी, 18 नवंबर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का महत्व समझाया। किसी ने पोस्टर के माध्यम से तो किसी ने निबंध लिखकर तो किसी ने भाषण के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को राष्ट्रीय विकास का संवाहक बताया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने बताया कि क्रियान्वयन के दूसरे वर्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में शासन के निर्देश पर प्रतियोगिताओं का जिला स्तर पर आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में जिले भर के सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।


यह प्रतियोगिता संपन्न हुई-
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सिवनी गर्ल्स कॉलेज की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान पीजी कॉलेज, सिवनी और तीसरा स्थान लखनादौन कॉलेज की टीम ने हासिल किया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता के लिए प्रश्न तैयार करने में विधि महाविद्यालय के शिक्षक निशांत दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और समग्र विकास विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य चंद्रा, डीपी चतुर्वेदी कॉलेज ने पाया। दूसरा स्थान केवलारी कॉलेज के रोहित ठाकुर और तीसरा स्थान बरघाट कॉलेज के शशांक अवधिया ने हासिल किया।
डिजिटल माध्यम से शिक्षा विषय पर आयोजित
निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान डीपी चतुर्वेदी कॉलेज के आदित्य राज हटीले ने अर्जित किया। दूसरे स्थान पर पीजी कॉलेज सिवनी के आयुष राय तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कुरई कॉलेज की शिल्पी मसराम और घंसौर कॉलेज की दशोदा यादव रहे।
नई शिक्षा नई उड़ान विषय के तहत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में पहला स्थान केवलारी कॉलेज की पूर्वी ठाकुर ने हासिल किया। दूसरा स्थान पीजी कॉलेज की मुस्कान चौहान ने तथा तीसरा स्थान कुरई कॉलेज की मुदिता कोसे ने प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त सभी विजेता प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की जानकारी और प्रतिभागियों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रोफेसर्स ने अपने विचार भी रखे।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने किया। कार्यक्रम में डॉ रवीन्द्र दिवाकर, प्रो सोनी भम्मरकर, डॉ राकेश चौरासे, प्रो ज्योति गजभिये, डॉ संतलाल डहेरिया, डॉ रेशमा बेगम सहित अन्य स्टॉफ का सहयोग रहा।
विजेता प्रतिभागियों को उप प्राचार्य डॉ अरविंद चौरसिया, डॉ रविशंकर नाग, डॉ सविता मसीह, डॉ राजेश ठाकुर, डॉ अखिलेश शेन्डे के हाथों से प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :