नगर वन योजना : वैष्णो देवी मंदिर सीलादेही में 1 करोड़ की लागत से हो रहे निर्माण कार्य
भुगतान ना होने से धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य
सिवनी, 02 जून। जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल अंतर्गत नगर वन योजना के तहत समीपस्थ ग्राम सीलादेही स्थित वैष्णो देवी मंदिर परिसर में लगभग 1 करोड की लागत से निर्माण कार्य किए जा रहे है। वही वर्तमान समय में उक्त विकास कार्य भुगतान न होने के कारण धीमी गति से चल रहा है। क्योकि दक्षिण सामान्य वन मंडल ने मजदूरों सहित सप्लायर के भुुगतान नहीं किए है।
उल्लेखनीय है कि नगर से लगे ग्राम सीलादेही में स्थित वैष्णो देवी मंदिर सीलादेही जो कि खसरा नंबर 299 के क्षेत्रफल 25 हेक्टेयर में उक्त योजना के तहत वन विभाग विकास कार्य करवा रहा है। वैष्णो देवी मंदिर में क्षेत्र की सफाई, महिला एवं पुरूष शौचालय, पानी की टंकी, पीने के पानी की व्यवस्था, मुरम मार्ग की फैसिंग, सीमेटीकृत मार्ग निर्माण, पहुंच मार्ग में पेवर ब्लाक, सीढी निर्माण, राशि वन एवं नक्षत्र वन विकास, स्मृति वन क्षेत्र का विकास, वृक्षारोपण, समीपस्थ तालाब का गहरीकरण एवं पिचिंग, जलकुंड सौन्दर्यीकरण एवं फैसिंग, पार्किंग क्षेत्र विकास, गेट निर्माण, पैगोड़ा निर्माण, कचरा प्रबंधन, साईन बोर्ड, चिल्ड्रन पार्क का निर्माण, सौर उर्जा से विद्युतीकरण व्यवस्था सहित अनेक कार्य कराया तीव गति से प्रांरभ थे। अब यह कार्य धीमी गति से चल रहे है क्योंकि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण मजदूरों का भुगतान समय पर न होने से काम में अवरोध पैदा हो गया है।
ज्ञात हो कि उक्त कार्य दक्षिण सामान्य वन मंडल के सिवनी परिक्षेत्र के अंतर्गत नगर वन योजना अंतर्गत 99 लाख 65 हजार रूपये की लागत से कराया जाना प्रस्तावित है। देखा जाए तो नगर वन योजना विकास की दृष्टि से वैष्णों देवी मंदिर परिसर के लिए महत्वपूर्ण है और लोगों को आशाएं है कि एक प्राकृतिक वातावरण में निर्मित उक्त मंदिर परिसर में विकास कार्य होने के बाद एक नया स्वरूप दिखायी देगा, लेकिन वन विभाग के अधिकारी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही कर रहे है जिसके परिणाम स्वरूप भुगतान ना होने के कारण कार्य अवरूद्ध है।
ये क्या कहते है
वैष्णो देवी मंदिर सीलादेही में नगर वन विकास योजना के तहत कार्य चालू थे लेकिन डिवीजन से भुगतान ना होने के कारण यह कार्य धीमी गति से चल रहे है। यह कार्य पूर्ण होने में काफी समय लगेगा।
दानसी उईके
वन परिक्षेत्र अधिकारी रूखड
दक्षिण सा. वन मंडल सिवनी
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :