म.प्र.: मादा पैंगोलिन के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

बालाघाट, 06 मई। जिले के वन परिक्षेत्र वारासिवनी ने दुर्लभ वन्यप्राणी पैगोलिन की तस्करी कर रहे वारासिवनी निवासी दो आरोपितों के कब्जे से एक जीवित 09 वर्षीय मादा पैगोलिन बरामद किया है। जिसका खुलासा शुक्रवार को वन विभाग ने किया है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक टीम गाठित कर सिवनी जिले के छपारा तहसील रवाना की गई। जहां वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर छपारा वन परिक्षेत्र व वारासिवनी वन परिक्षेत्र की संयुक्त टीम छपारा तहसील अंतर्गत आने वाले शुभ ढाबे में ग्राहक बनकर तस्करों से मिले और उनके पास से एक मादा पैगोलिन बरामद किया।
बताया गया कि मुखबिर की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ग्राहकर बनकर तस्करों से 40 लाख रूपये में पैगोलिन का सौदा किया था। इस दौरान जैसे ही आरोपित पैगोलिन लेकर आये उन्हें संयुक्त टीम ने दबोच लिया गया जिनके विरूद्ध वन अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित प्रभुदयाल(48) पुत्र बालचंद बिसेन ग्राम निवाडी कोपे एवं मुकेश(38) पुत्र भूराजी हनवत निवासी नेवरगांव बारासिवनी निवासी है। वन विभाग की टीम आरोपितों से पूछताछ कर रही है इस मामले से जुडे अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश में वन विभाग की टीम लगी हुई है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :