मप्रः जल, जंगल और जीवन विषय पर फोटो ऑफ द मंथ प्रतियोगिता

भोपाल, 16 मार्च । वन विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जल, जंगल और जीवन विषय पर केन्द्रित फोटो ऑफ द मंथ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

फाउंडेशन सोसायटी के सचिव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक जसबीर सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि चयनित फोटोग्राफस को सोसायटी के सालाना ग्रीन कैलेण्डर में जगह दी जाएगी। फोटो ग्राफ भेजने की अंतिम तिथि 27 मार्च और फोटोग्राफ पर वोटिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी।

गूगल फार्म के जरिए मिलेगा प्रवेश

प्रतियोगिता को गूगल फार्म के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए अधिकतम 3 फोटो भेजी जा सकती है। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश में ही ली गई तस्वीरें मान्य होगी। उत्कृष्ट 5 फोटो चयनित होंगी। इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक – @mpts.official और http:it.ly/mptscontest है।

इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार

follow hindusthan samvad on :

You may have missed