मप्रः सीधी मामले में निरीक्षक और उप निरीक्षक निलंबित

भोपाल, 08 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सीधी ने जिले में कुछ व्यक्यिों की पुलिस अभिरक्षा के दौरान आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने में बरती गई लापरवाही के लिये सीटी कोतवाली थाने में पदस्थ निरीक्षक मनोज सोनी और अमिलिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

भोपाल पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (शिकायत/मा.अ.) डॉ. अशोक अवस्थी ने इस घटनाक्रम की जाँच के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) भोपाल अमित सिंह को नियुक्त किया है। अमित सिंह सीधी पहुँचकर प्रकरण की जाँच कर 3 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

follow hindusthan samvad on :