म.प्र.स्थापना दिवसः वनों तथा वन्यप्राणियों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिये आयोजित होगें 01 से 07 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम

सिवनी, 31 अक्टूबर । जिले के वन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 01 से 07 नवंबर तक वनों तथा वन्यप्राणियों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये है।


वन विभाग ने इस अवसर पर अधिक से अधिक नागरिकों एवं छात्र / छात्राओं को उपस्थित रहकर प्रतिभागी बनने के लिये अपील की है और कहा है कि जिला सिवनी वनों तथा वन्यप्राणियों की बाहुल्यता एवं विविधता से भरपूर है जिसकी सुरक्षा एवं संरक्षण के लिये वन विभाग तथा नागरिकों के संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है ।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी सुदेश महिवाल ने सोमवार को बताया कि मध्यप्रदेश शासन वन विभाग एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 01 से 07 नवंबर तक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत वन विभाग जिला सिवनी व्दारा 06 नवंबर को नागरिकों एवं स्कूली छात्र / छात्राओं में वनों तथा वन्यप्राणियों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 06 नवंबर की प्रातः 08 बजे से रन फार वाईल्डलाईफ का आयोजन उत्तर सिवनी वनमण्डल कार्यालय (एलआईसी के पास) से किया गया है।
आगे बताया कि इसी दौरान पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी व्दारा रन फार वाईल्डलाईफ के प्रतिभागियों से क्विज ऑन स्पाट का आयोजन किया जावेगा । इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित सहभागिता भवन वृत कार्यालय के पीछे ज्यारत नाका सिवनी में स्कूली छात्र / छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया गया है। पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी व्दारा अपने पर्यटन व्दार रुखड एवं खवासा तथा पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के अंदर अलीकटटा केम्प तथा ईको टूरिज्म केन्द्र लामाजोति में आयोजित छात्र / छात्राओं के अनुभूति केम्प में ऑनस्पाट क्विज का आयोजन वनों तथा वन्यप्राणियों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिये आयोजित की जा रही है। ईको टूरिज्म केन्द्र लामाजोति में माध्यमिक शाला मोहगांव, ऐरपा एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल कातलबोडी तथा सिल्लौर के 120 स्कूली छात्र / छात्राओं का वन सुरक्षा एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिये अनुभूति केम्प का आयोजन किया जा रहा है ।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :