म.प्र.: एक ऐसा बकरा जिसकी कीमत 1 करोड़

उमरिया , 13 जुलाई। उमरिया जिले के विंध्या कालोनी का एक बकरा इन दिनों लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लगभग 1 क्विंटल के इस बकरे की कीमत एक करोड़ रखी गई है बकरे के मालिक के करीबी बताते है कि बकरे के गले मे मोहम्मद का नाम लिखा हुआ है।


आगामी दिनों में बकरीद के मद्देनजर बकरे की बोली लगभग 40 लाख लगाई भी जा चुकी है लेकिन बकरे के मालिक 1 करोड़ के नीचे बेचने को राजी भी नही है मुस्लिम धर्म के जानकार बताते है कि किसी जानवर के गले मे अगर ये बरकत वाला नाम लिख जाता है वो भी कुर्बानी वाले जानवर के, तो जानवर भी बरकत वाला हो जाता है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :