मोदी और शिवराजसिंह सरकार को केवल प्रचार प्रसार, विज्ञापन और रिकार्ड नजर आ रहें है- कांग्रेस प्रवक्ता

सिवनी, 24 जून। सिर्फ झूठ और झूठ के दम पर चलने वाली मोदी सरकार हर मामले में झूठ ही बोलती चली आयी है कोरोना संक्रमण से लाखों लोगो की मृत्यु असमय हो गयी है। उसके बाद भी मोदी सरकार और शिवराजसिंह सरकार को केवल प्रचार प्रसार, विज्ञापन और रिकार्ड नजर आ रहें है, वर्तमान में बहुत ही आवश्यक कार्य वेक्सीनेशन का है जिसे इन सरकारों द्वारा बहुत पहले से तैयारी कर लेना था, कोर्ट की फटकार के बाद इन्होंने वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया, झूठी वाहवाही ली भाजपा के नेताओं ने बड़े बड़े बेनर पोस्टर लगाकर मोदी व शिवराज सिंह को धन्यवाद दिया, सरकार द्वारा भी करोड़ो रूपये प्रचार प्रसार में खर्च किया गया है। यह बात गुरूवार की देर शाम को जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजिक अकील ने जारी बयान में कही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर भाजपा सरकार कितने भी दावे कर ले, सच्चाई यह है कि सिवनी नगर में जितने भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये थे सभी सेंटरों में वैक्सीन सुबह 10 बजे ही खत्म हो गयी थी वैक्सीन लगवाने वाले पागलो की तरह एक सेंटर से दूसरे सेंटर चक्कर लगा रहे थे, लेकिन किसी भी सेंटर में उन्हें वैक्सीन नही लगी।
उन्होनें कहा कि जिला कांग्रेस का एक दल सच्चाई जानने सभी वैक्सीन सेंटर गया। किसी भी वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन नही लगायी जा रही थी, कुछ सेंटरों में उपस्थित स्टाफ का कहना था कि वैक्सीन खत्म हो गयी है। बडे मिशन स्कूल वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन रूम में एक भी स्टाफ का व्यक्ति उपस्थित नही था। आयुषविभाग के गेट में ताला लगा दिया था, कांग्रेस का दल इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के.सी. मेश्राम से मिला, मेश्राम ने बताया कि जितनी वैक्सीन जिले के लिए दी गयी है उतनी ही वैक्सीन हम लगा पायेंगे। जब वैक्सीन ही उपलब्ध नही है तो उसमें हमारी क्या गलती है हमारा पूरा स्टाफ वैक्सीन सेंटरो पर समय पर उपलब्ध है।
राजिक अकील ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक और जिम्मेदार नेता जो कि जरा-जरा सी बातो का श्रेय लेना नही छोड़ते, क्या वे सिवनी में कोरोना जैसी महामारी को लेकर गंभीर नही है। क्या उनका काम सिर्फ वेैक्सीनेशन सेंटरों में जाकर फोटो खिचाने का रह गया है, यदि सिवनी जिले में समय पर सभी लोगो को वैक्सीन नही लग पायी तो इसके जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक और जिम्मेदार नेता रहेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी मांग करती है कि सिवनी जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करायी जाये जिससे जिले का एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगाने न छूटे। यदि वैैक्सीन कम मात्रा में उपलब्ध है तो वैक्सीन सेंटरों में समय सीमा तय की जाये, जिससे अनावश्यक व्यक्ति इधर उधर न भटके, केन्द्र सरकार के बताये अनुसार तीसरी लहर के आने के पहले जिले के सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हो सकें।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :