विधायक दिनेश राय मुनमुन ने आगजनी की घटना से पीडित रनबेली के ग्रामीणों को बंधाया ढांढस

min

पीडितों को तत्काल स्वयं की ओर से नगद आर्थिक सहायता राशि एवं स्वेच्छानुदान निधि से 10-10 एवं 5-5 हजार सहायता राशि स्वीकृत की

सिवनी, 17 अप्रैल। सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन रविवार को ग्र्राम रनबेली पहुंच कर आगजनी की घटना से पीडित ग्रामीणों को ढांढस बंधाया तथा आर्थिक सहायता दी।

ज्ञात हो कि गत दिवस सिवनी विधानसभा के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रनबेली मे खेत की नरवाई जलाने के कारण रहवासी क्षेत्र मे आग लगने की घटना घटित हुई थी। उक्त ग्राम मे आगजनी की घटना की जानकारी लगते ही अपने सुपुत्र के वैवाहिक पारिवारिक रस्मों मे व्यस्त रहने के बाबजूद विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी लखनादौन एवं सिवनी से फायर बिग्रेड वाहनों को घटना स्थल भेजे जाने हेतु निर्देश दिया तथा लगातार संपर्क मे रहे। साथ ही अधिकारियों से चर्चा की। विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी दोपहर 12 बजे ग्राम रनबेली पहुंचकर आगजनी की घटना से रहवासी क्षेत्र मे हुए नुकसान का जायजा लिया और पीडितों को ढांढस बंधाया।

इस दौरान विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने पीडित श्री सुनील सनोडिया, श्री जुगल सनोडिया, श्री मोहन सनोडिया श्री राजप्रसाद सनोडिया, श्री धर्मेंद्र मालवी एवं श्री टोपराम सनोडिया को तत्काल स्वयं की ओर से नगद सहायता राशि एवं स्वेच्छानुदान निधि से 10-10 हजार की राशि स्वीकृत किया। जिनके घटना मे पूर्ण रुप से मकान जल गये है। इसी प्रकार श्री राय ने पीडित श्री संतोष नाथ, श्री आकाश मालवी एवं श्री घुडो भलावी को घटना मे क्षतिग्रस्त हुए मकान के लिए 5-5 हजार स्वेच्छानुदान निधि से सहायता राशि स्वीकृत किया।

हिन्दुस्थान संवाद

You may have missed