सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने पदभार ग्रहण किया

 

प्रधानमंत्री श्री मोदी की युवाओं के लिए आकांक्षाओं को पूरा करना प्राथमिकता रू मंत्री श्री काश्यप

रतलाम, 01 जनवरी। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के युवा भारत की आकांक्षाओं और संकल्प पत्र के बिंदुओ को पूरा कर मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के काम में जुट जाएं। मंत्री श्री काश्यप ने सोमवार को मंत्रालय में विधि विधान से पूजन कर विभाग में पदभार ग्रहण किया। विभाग के सचिव श्री पी नरहरि ने मंत्री श्री कश्यप का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और वरिष्ठ अधिकारियों का परिचय करवाया। इस अवसर पर लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक श्री रोहित सिंह और अपर सचिव श्री शशिभूषण सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री श्री काश्यप का अधिकारियों ने भी गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री बजरंग पुरोहित, श्री मनोहर पोरवाल, श्री स्वप्निल जैन, श्री गोविन्द काकानी, आदि उपस्थित थे।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed