नेहरू युवा केंद्र द्वारा दिया गया स्वच्छता का संदेश
सिवनी, 18 अक्टूबर । स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम नेहरू युवा केंद्र सिवनी द्वारा कुरई ब्लॉक में एन.वाई.वी. विभा उईके द्वारा ग्राम सुकतरा मे लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई जिसमे बताया गया की स्वच्छ भारत की परिकल्पना तभी की जा सकती है जब सब मिलकर इसमें सहयोग करें जिससे सभी गांव, शहर, गलियां, साफ-सुधरी की जा सकें और इसके साथ ही एक स्वस्थ और स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके।

लोगों के स्वस्थ और शारीरिक विकास के लिए भी स्वच्छ भारत अभियान की बेहद आवश्यकता है, क्योंकि एक स्वच्छ समाज में ही स्वस्थ व्यक्ति का विकास संभव है अर्थात स्वचछता का मानव के विकास में अहम योगदान है। अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई एव आस-पास का कचरा भी इकट्ठा किया गया। अभियान के दौरान ग्राम सरपंच शैलेंद्र सिंह मर्सकोले, सचिव सुरेश कुमार उईके, युवा मण्डल सदस्य आयुषी श्रीवास्तव, किरण सोनी, हरीश दहरिया, सुदीश टेकम, राकेश धुरवे, आलोक बिसेन आदि की उपस्थति रही।
