मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग भोपाल के सदस्य पहुंचे किशोर न्याय बोर्ड किया निरीक्षण

bal

सिवनी, 17 सितंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में बुधवार को मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग भोपाल के सदस्य अनुराग पाण्डेय का त्रिदिवसीय प्रवास पर सिवनी आगमन हुआ। जहां वह किशोर न्याय बोर्ड पहुंचे जहां निरीक्षण उपरांत उन्होनें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


जानकारी के अनुसार 16 सितंबर 2025 को बाल कल्याण समिति सिवनी के अध्यक्ष मुकेश सेन, सदस्य अखिलेश यादव एडवोकेट, शैलेन्द्र बिसेन एडवोकेट, श्रीमति रूपाली टेम्भरे एडवोकेट, सुधीर सिंह ठाकुर एडवोकेट ने मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग भोपाल के सदस्य अनुराग पाण्डेय का पावर ग्रिड अतिथि गृह में पुष्प गुच्छ भेंट कर सिवनी आगमन पर उनका स्वागत अभिनन्दन किया इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास सिवनी के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर , विकास दुबे, अबंर वर्मा सहित स्टाफ के सभी लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
17 सितंबर 2025 को अनुराग पाण्डेय ने सिवनी बाल कल्याण समिति के आग्रह को स्वीकार कर समिति कार्यालय में आगमन हुआ जहां पर समिति द्वारा शाल श्रीफल और पुष्प गुच्छ भेंट कर परम्परा अनुसार सम्मान किया चर्चा, अल्पाहार के पश्चात समिति के साथ श्री पाण्डेय जी किशोर न्याय बोर्ड भी पहुंचे जहां प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट व सदस्य श्रीमति शशिबाला डेहरिया, श्रीमति ज्योति राजपूत व विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अमित ढकेता से औपचारिक चर्चा किए और चाइल्ड लाइन सिवनी का निरीक्षण किया।’