चुनाव प्रक्रिया संगठन को आंतरिक मजबूती और नवीन भविष्य को गढने का शुभ अवसर- सीधी सांसद राजेश मिश्रा

सिवनी, 08 दिसंबर । संगठन पर्व नवीन चेतना एवं नवोदय का पर्व है। पारदर्शीता हमारी कार्यप्रणाली के साथ ही हमारी लोकतांत्रिक संगठनात्मक व्यवस्था और विचारधारा में शामिल है। आज से प्रारंभ हो रही मंडल अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया संगठन को आंतरिक मजबूती और नवीन भविष्य को गढने का शुभ अवसर है।

उक्ताशय की बात संगठन पर्व के तहत जिला निर्वाचन प्रभारी एवं सीधी सांसद श्री राजेश मिश्रा द्वारा कही गई।आपने कहा कि, महिला सशक्तिकरण हमारी प्रतिबद्धता है और अब मंडल अध्यक्षों के पुनर्गठन के अवसर पर उन्हें उचित स्थान और सम्मान देना हमारा संकल्प है।
श्री मिश्रा ने कहा कि सिवनी का संगठनात्मक ढांचा मजबूत होने के साथ ही गतिशील है। हमारे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं मे आपसी समन्वय उत्साहित करने वाला है। हमारा प्रयास रहेगा कि अनुभव के साथ ही नवीन, ऊर्जावान, सक्रिय, निष्ठावान, जुझारू, संधर्षशील और समर्पित कार्यकर्ताओं का मंडल अध्यक्ष के रूप में चयन हो।साथ ही इसमे सभी की सहमति, उनकी मंशा तथा दायित्वान कार्यकर्ताओं और वरिष्ठों की सलाह समाहित हो।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि आज जिला चुनाव प्रभारी श्री मिश्रा द्वारा सिवनी जिले के सभी 25 मंडल अध्यक्षों के चयन हेतु संबंधित मंडल के वरिष्ठजनों से रायशुमारी की गई। इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुई ! इस अवसर पर जिला सह निर्वाचन अधिकारी श्री प्रेम तिवारी सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अपनी राय रखी।
follow hindusthan samvad on :