त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर राजस्व और पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

सिवनी, 18 दिसंबर।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की ऑनलाइन वीसी के माध्यम से संयुक्त बैठक ली।


कलेक्टर एवं एसपी ने जिलें में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करने के लिए राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को समन्वित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि पंच, सरपंच एवं जनपद तथा जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये, पुलिस एवं राजस्व अधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों के साथ ही अन्य केंद्रों के सँयुक्त भ्रमण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर एवं एसपी ने शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण आदेश का पालन सुनिश्चित करते हुए सभी लाइसेंसियों से शस्त्र जमा करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पति विरूपण तहत भी कार्यवाही किये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :